SUFI KALAM -AB KAHAN UTHKAR TUMHARE DAR SE-अब कहाँ उठकर तुम्हारे दर से कोई जाएगा !~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही'


AB KAHAN UTHKAR TUMHARE DAR SE

अब कहाँ उठकर तुम्हारे दर से कोई जाएगा !
फिर कोई नज़रे करम ऎसी कहाँ फरमाएगा !!

याद रखियेगा कि बन्दा आपका मोहताज है !
बस इनायत आपकी मिलती रहे जी जाएगा !!

ज़ीदगी जितनी कटे साक़ी के क़दमो में कटे !
रिन्द मैख़ाने के बाहर दर बदर हो जाएगा !!

सामने जब से है ये साक़ी सुराही जाम-ओ-मय !
याद कुछ करते नहीं अब याद भी क्या आएगा !!

वो नज़र जो की है तुमने भूल सकती ही नहीं !
गुन तुम्हारे इस जहाँ में दिल हमेशा गाएगा !!

~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही'

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH